गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli earns 11.45 per post Ranked among top three athletes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (13:52 IST)

Virat Kohli एक Instagram Post से कमाते हैं 11.45 crore, Ronaldo और Messi के साथ इस लिस्ट में शामिल

Virat Kohli एक Instagram Post से कमाते हैं 11.45 crore, Ronaldo और Messi के साथ इस लिस्ट में शामिल - Virat Kohli earns 11.45 per post Ranked among top three athletes
Virat Kohli Instagram Post Earnings : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रति भारतीय लोगों की दीवानगी से तो हम सभी वाकिफ़ हैं लेकिन विराट के न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त प्रशंसक हैं। अगर आप किसी ऐसे बच्चे को उनकी तस्वीर दिखाएंगे जो खेल को थोड़ा भी पसंद करता है, तो उसे विराट को पहचानने में एक सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगेगा और न केवल प्रशंसक बल्कि क्रिकेटर और अन्य खिलाड़ी भी उनकी प्रशंसा करते हैं। 
 
वह कई युवाओं के लिए आदर्श हैं जो भविष्य में एक खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो क्रिकेट के मैदान पर तो राज करते ही हैं, लेकिन वे मैदान के बाहर और सोशल मीडिया पर भी राज करते हैं।

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम के हर पोस्ट से 11.45 करोड़ कमाते हैं (Virat Kohli earns 11.45 Crore Per Instagram Post) इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 256 Million Followers हैं।
 
 
Ronaldo और Messi भी लिस्ट में शामिल 
 
विराट कोहली Instagram पर प्रति पोस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय हैं। हॉपर एचक्यू द्वारा संकलित 2023 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट (Hopper HQ Instagram Rich List) के अनुसार विराट कोहली अपने प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ कमाते हैं। वह एथलीटों में तीसरे स्थान पर हैं। फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं, यह फुटबॉल स्टार प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट 26.7 करोड़ चार्ज करता है और दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) हैं जो 21.5 करोड़ चार्ज करते हैं। 
ये भी पढ़ें
दिवाली की छुट्टी भी नहीं मिलेगी टीम इंडिया को, वनडे विश्वकप में इस टीम के खिलाफ खेलेगी मैच