सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Cricket, 100 Ball format, Indian team, England team, Team India
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (16:43 IST)

कोहली ने 100 बॉल प्रारूप की आलोचना की, कहा व्यावसायिक पहलू से क्रिकेट की गुणवत्ता पर हो रहा असर

कोहली ने 100 बॉल प्रारूप की आलोचना की, कहा व्यावसायिक पहलू से क्रिकेट की गुणवत्ता पर हो रहा असर - Virat Kohli, Cricket, 100 Ball format, Indian team, England team, Team India
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि व्यावसायिक पहलू के कारण क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है और इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 100 गेंद के प्रारूप की भी निंदा की।
 
 
तीनों प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं पहले ही बहुत परेशान हूं लेकिन कई बार इतना ज्यादा क्रिकेट लगातार खेलने से परेशान हो ही जाते हैं। मुझे लगता है कि व्यावसायिक पहलू का असर क्रिकेट की गुणवत्ता पर पड़ रहा है जिससे मैं दुखी हूं। 
 
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड 100 गेंद का नया प्रारूप शुरू करने जा रहा है जिसकी सभी निंदा कर रहे हैं। कोहली ने कहा कि वह एक और प्रारूप का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, जो लोग इससे जुड़े हैं, उनके लिए यह काफी रोमांचक है लेकिन मैं एक और प्रारूप नहीं खेल सकता। 
 
कोहली ने कहा, मैं किसी भी नए प्रारूप के लिए प्रयोग का जरिया नहीं बनना चाहता। मैं विश्व एकादश का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो 100 गेंद का प्रारूप लांच करेगा। 
 
उन्होंने कहा, मुझे आईपीएल खेलना पसंद है। मैं बिग बैश लीग भी देखता हूं क्योंकि आपके भीतर इससे प्रतिस्पर्धी भावना बढती है। मुझे लीग से गुरेज नहीं लेकिन प्रयोग गंवारा नहीं है। चोट के कारण वह सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सके हालांकि उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहते है।

उन्होंने कहा, काउंटी क्रिकेट मुझे बहुत पसंद है। इस बार नहीं खेल सका लेकिन भविष्य में जरूर खेलूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियाड 2018 : पदक तालिका