• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Brendon McCullum
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (17:21 IST)

क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे विराट जैसा सुपरस्टार मिला : मैक्कुलम

क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे विराट जैसा सुपरस्टार मिला : मैक्कुलम - Virat Kohli, Brendon McCullum
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का मानना है कि क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास भारतीय रन मशीन विराट कोहली जैसा सुपरस्टार बल्लेबाज है।
टेस्ट रैंकिंग में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज विराट इस समय अपनी सफलता के चरम पर हैं। विराट ने इस वर्ष टेस्ट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय कप्तान हैं। विराट की कप्तानी में भारत, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है। 
 
मैक्कुलम ने कहा कि विराट एक सच्चे सुपरस्टार हैं और वे क्रिकेट को सभी भावनाओं के साथ खेलते हैं। वे क्रिकेट को मैदान पर पूरी लगन और मेहनत के साथ खेलते हैं। वे कभी भी अपनी सीमा नहीं लांघते हैं। मेरा मानना है कि क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसे विराट जैसा सुपरस्टार बल्लेबाज मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों पर प्रभाव छोड़ा है। 
 
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि विराट ने अपनी आक्रामकता और फिटनेस स्तर के चलते क्रिकेट को एक नई दिशा दी है। भारत में समय-समय पर कई दिग्गज क्रिकेटर हुए, लेकिन विराट लगातार प्रभावी बने हुए हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को भी प्रभावित करते हैं। आईपीएल ने उनके खेल पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा और कप्तानी संभालने के बाद से तो उनके खेल में काफी बदलाव आया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सरकार ने कहा, एटीएम में कैश सप्लाई बढ़ाएं बैंक