गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 3 मई 2016 (10:27 IST)

घरेलू मैदान पर हार से विराट कोहली निराश

घरेलू मैदान पर हार से विराट कोहली निराश - Virat Kohli
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल नौ में अपने घरेलू मैदान पर हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि टीम को मैच में मिले मौकों का फायदा न उठाने का खामियाजा उठाना पड़ा।
 
मुकाबले के बाद कप्‍तान विराट ने कहा कि इस मैच के बारे में ज्‍यादा कुछ कहने के लिए नहीं है। हमें मैच में मिले मौकों को भुनाने की जरूरत थी। हमने कोलकाता को मजबूत लक्ष्य दिया था और गेंदबाजी करते हुए हमने ठीकठाक शुरुआत भी की थी लेकिन हमने बाद में खराब प्रदर्शन कर मैच को हाथ से फिसलने दिया। गेंदबाजी में एक बार फिर कमी झलकी।
 
उन्होंने कहा कि रसेल और यूसुफ ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्हें जीत का श्रेय भी जाता है लेकिन हमें बाद के ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी। ट्वंटी-20 क्रिकेट में हर मौके को भुनाने की जरूरत होती है। विकेट पर गेंद रूक कर आ रही थी और ऐसे में हमने 175 रन के लक्ष्‍य के बारे में सोचा था। इस स्‍तर पर आपके लिए पेशेवर होना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि कहां गलती हो रही है। हम हार से निराश हैं लेकिन सकारात्‍मक हैं और अपनी गलतियों को सुधार कर आगे के मैचों में जीत का प्रयास करेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य की चिंता