शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. These 5 grounds marked for the practice session of cricketers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (13:50 IST)

IPL 2022: इन 5 मैदानों पर 14-15 मार्च से अभ्यास करना शुरु करेंगीं टीमें

IPL 2022: इन 5 मैदानों पर 14-15 मार्च से अभ्यास करना शुरु करेंगीं टीमें - These 5 grounds marked for the practice session of cricketers
मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी टीम 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है।

आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डा. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है।

 खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है।महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए के साथ बैठक की। आईपीएल में इस बार 10 टीम भाग लेंगी।

यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा।
खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है।

यह भी पता चला है कि खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन तक पृथकवास पर रहना होगा।आईपीएल के लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे में होंगे।

2 साल बाद स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक

क्रिकबज के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने 27 फरवरी को एमसीए के अधिकारियों से मुलाकात की और आईपीएल के लिए हर संभव मदद का वादा किया। इस दौरान वह आईपीएल मैचों के लिए स्टेडियम्स में 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने पर सहमत हुए।

इससे पहले साल 2019 के आईपीएल में दर्शकों ने स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाया था। साल 2020 का सत्र संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था और साल 2021 के पहले भाग में जब भारत में आईपीएल के मैच शुरु हुए थे तो दर्शक स्टेडियम्स से नदारद थे।

महाराष्ट्र में होंगे आईपीएल के ज्यादातर मैच

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्चुअल रूप से आयोजित एक व्यस्त बैठक में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2022 का आयोजन महाराष्ट्र में किए जाने की भी पुष्टि की थी, जिसमें मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई थी, जिसमें वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और अंत में गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के मैदान में 15 मैचों का आयोजन होगा।