• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The Full list of retained and released players of Lucknow Super Giants
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 नवंबर 2023 (13:17 IST)

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने किया इन खिलाड़ियों को रीटेन और रीलीज

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने किया इन खिलाड़ियों को रीटेन और रीलीज - The Full list of retained and released players of Lucknow Super Giants
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने रविवार को 18वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए टीम के खिलाड़ियों की सूची जारी की।लखनऊ सुपर जाइंट्स नए सीजन में नए कोच जस्टिन लैंगर के साथ मैदान पर उतरेगी। लैंगर ने कहा, “पिछले दो साल में एलएसजी ने मजबूत बुनियाद तैयार की है और अच्छी सफलता हासिल की है। हम बेहतर खेल के ज़रिए टीम को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। नीलामी में हम यही हासिल करने की कोशिश करेंगे”

टीम के मालिक डॉक्टर संजीव गोयनका ने कहा, “हमारे पास एक व्यवस्थित और संतुलित टीम है जो पिछले दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम आईपीएल 2024 में भी उस कोर टीम को बरकरार रखना चाहते थे। खिलाड़ियों को बाहर करना हमेशा कठिन होता है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। आप हमेशा सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा रहेंगे। हम आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”

एक संतुलित लाइन-अप के साथ, एलएसजी आगामी नीलामी में रणनीति के साथ खिलाड़ियों को चुनेगी ताकि टीम खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सके।(एजेंसी) जिन खिलाड़ियों को लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम में बनाए रखा गया है उन खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है:-

केएल राहुल (कप्तान) कृणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, निकलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, काइल मेयर्स,

देवदत्त पडिक्कल (आरआर से ट्रेडेड), आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड़, के गौतम, मार्क वुड, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई,

मोहसिन खान, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, अमित मिश्रा और मयंक यादव।
इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है:- रोमारियो शेफर्ड, आवेश खान, डेनियल सैम्स, करुण नायर, जयदेव उनदकट, मनन वोहरा, करण शर्मा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह और अर्पित गुलेरिया।
ये भी पढ़ें
फैंस ने सुरेश रैना को बर्थडे विश पर कहा, काश आप विश्वकप फाइनल में होते