• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team India in world cup cricket
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (18:03 IST)

भारत विश्व कप के प्रबल दावेदारों में नहीं-फ्लेमिंग

भारत विश्व कप के प्रबल दावेदारों में नहीं-फ्लेमिंग - team India in  world cup cricket
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि मौजूदा चैंपियन भारत अगले साल होने वाले विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार नहीं है।
 
फ्लेमिंग भारत को इसलिए खिताब का प्रबल दावेदार नहीं मानते क्योंकि पिछली बार उसने घरेलू परिस्थितियों में खिताब जीता था जबकि इस बार टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहा है।
 
फ्लेमिंग ने कहा, 'मैं आपको चार चोटी की टीमें बता सकता हूं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्योंकि वे घरेलू सरजमीं पर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका अच्छी फार्म में है। चौथी टीम का चयन करना थोड़ा मुश्किल है।
 
भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में से कोई भी हो सकता है। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को चोटी के तीन दावेदार मानता हूं जबकि चौथे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा है।
 
उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है। श्रीलंका और भारत पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे। यह काफी करीबी मुकाबला था। आगामी टूर्नामेंट में टीमों में थोड़ा अंतर है।
 
भारत ने 2011 में घरेलू परिस्थितियों में खिताब जीता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उसके लिए काम आसान नहीं होगा और उसके तेज गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फ्लेमिंग का मानना है कि रनों पर रोक लगाने की रणनीति ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारगर साबित नहीं होगी तथा गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाजों को नियमित अंतराल में विकेट लेने होंगे।
 
उन्होंने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज बुरे नहीं हैं लेकिन उन्हें विकेट लेने होंगे। उनके तेज ही नहीं स्पिन गेंदबाजों को भी विकेट लेने की कोशिश करनी होगी। केवल रन रोकने के प्रयास कारगर साबित नहीं होंगे। (भाषा)