• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilanka Newzealand match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (23:27 IST)

दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया - Srilanka Newzealand match
कैंडी। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका टीम के कप्तान लसित मलिंगा ने मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया। कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने 5 ओवर में स्कोर को 34 रन पर पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मेंडिस (26) के रूप में पहला विकेय गिरा। स्कोर में 6 रन और जुड़े थे कि परेरा (11) भी पैवेलियन लौट गए।

श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो (37) और डिकवेला (39) और शेहान जयसूर्या (20) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। दासुन संकारा, अकीला धनंजय और कप्तान मलिंगा खाता भी नहीं खोल सके। मलिंगा 0 पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सेथ रेंस ने 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। कप्तान टिम साउथी और स्कॉट ने 22 विकेट आपस में बांटे।

पहला टी20 मैच रोमांचक स्थिति में न्यूजीलैंड ने जीता : पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक स्थिति में जीता था। जीत के लिए उसे 175 रन का लक्ष्य मिला था और जब 15 गेंदों का खेल शेष था, तब वह जीत से 15 रन दूर था लेकिन श्रीलंका के गेंदबाज इतनी अच्छी स्थिति में होने के बाद भी मैच को नहीं बचा सके थे। 
ये भी पढ़ें
Ishan Kishan : दुलीप ट्रॉफी फाइनल आज से, 21 साल के ईशान किशन पर सबकी निगाहें