मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sreesanth announces retirement from India domestic cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (21:04 IST)

तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास - Sreesanth announces retirement from India domestic cricket
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बहुत दुख के साथ, लेकिन अफसोस के बिना मैं यह भारी मन से कहता हूं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ क्रिकेट सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।

अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए। मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है, हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी। जीवन में इस समय यह फैसला सही नहीं है, लेकिन फिर भी फैसला ले रहा हूं। मैंने हर पल को संजोया है।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि आज मेरे लिए एक कठिन दिन है और साथ ही प्रतिबिंब और और कृतज्ञता का भी दिन है। ईसीसी, एर्नाकुलम जिले, अलग-अलग लीग की टीमों, केरल राज्य क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट टीम, भारतीय एयरलाइंस क्रिकेट टीम, बीपीसीएल और आईसीसी के लिए खेलना बड़े सम्मान की बात रही है।

एक क्रिकेटर के रूप में अपने 25 साल के करियर के दौरान मैंने प्रतियोगिता, जुनून और दृढ़ता के उच्चतम मानकों के साथ तैयारी और प्रशिक्षण के दौरान हमेशा सफलता और मैच जीतने का प्रयास किया है। मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
 
उल्लेखनीय है कि श्रीसंत पर आईपीएल 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि प्रतिबंध खत्म होने के बाद वापसी की थी, लेकिन हाल ही में हुई 2022 की मेगा आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। श्रीसंथ ने आखिरी मैच मेघालय के खिलाफ खेला था। फरवरी 2022 में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश ने शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को दिया 51 दिनों का आराम