• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa whitewashes westindies
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 जून 2021 (16:39 IST)

11 साल बाद विंडीज में टेस्ट सीरीज खेली दक्षिण अफ्रीका, मेजबानों को किया 2-0 से क्लीन स्वीप

11 साल बाद विंडीज में टेस्ट सीरीज खेली दक्षिण अफ्रीका, मेजबानों को किया 2-0 से क्लीन स्वीप - South Africa whitewashes westindies
सेंट लूसिया: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन पर लुढ़क जाने के बावजूद लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज (36 रन पर पांच विकेट) और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (44 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को दूसरी पारी में 165 रन पर लुढ़काकर मैच सोमवार को 158 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 149 रन की बढ़त हासिल की थी जो अंत में निर्णायक साबित हुई। दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। रैसी वान डेर डुसेन ने 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 74 रन और रबादा ने 48 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 40 रन बनाये। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।
 
विंडीज को जीत के लिए 324 रन का लक्ष्य मिला लेकिन केशव और रबादा की घातक गेंदबाजी के सामने विंडीज की टीम 58.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी। विंडीज की तरफ से ओपनर कीरन पॉवेल ने 116 गेंदों में नौ चौकों के सहारे सर्वाधिक 51 रन बनाये जबकि काइल मायर्स ने 34, जर्मेने ब्लैकवुड ने 25 और केमार रोच ने 27 रन बनाये।
केशव ने 17.3 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट और रबादा ने 16 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। रबादा को प्लेयर ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज शनिवार से शुरू होगी। वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्ट इंडीज में द्विपक्षीय क्रिकेट खेली है।

धीमे ओवर रेट के लिए वेस्ट इंडीज पर भारी जुर्माना
 
वेस्ट इंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उसके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक काटे गए हैं।
 
निर्धारित समयानुसार तीन ओवर कम फेंकने के चलते क्रेग ब्रैथवेट की टीम पर मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना लगाया है। न्यूनतम ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ी अपनी 20 प्रतिशत मैच फीस खो देंगे अगर उनकी टीम मैच के प्रत्येक ओवर को आवंटित समय में फेंकने में विफल रहती है।
 
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए दंड के रूप में टीम के दो अंक काटे जाएंगे। नतीजतन वेस्ट इंडीज ने भी अपनी अंक तालिका से छह चैंपियनशिप अंक गंवाए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
International Olympic Day: जानिए कैसे हुई थी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुरुआत