शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar Shaifali Verma Indian Women Cricketer
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (19:35 IST)

16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीता

16 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली ने सचिन तेंदुलकर का दिल जीता - Sachin Tendulkar Shaifali Verma Indian Women Cricketer
मेलबर्न। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को 6 साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए इस 16 साल की क्रिकेटर की सराहना की है। 
 
शैफाली को जवाब देते हुए तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शैफाली। आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थी और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अपने सपनों के पीछे जाती रहो क्योंकि सपने सच होते हैं। खेल का लुत्फ उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’ तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था।
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में कर्नाटक ने बड़ौदा पर 165 रनों से बढ़त बनाई