रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma Sri Lanka tour Test team Team India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 जुलाई 2017 (21:48 IST)

रोहित शर्मा की दस महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी

रोहित शर्मा की दस महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी - Rohit Sharma Sri Lanka tour Test team Team India
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे से विश्राम दिए गए बल्लेबाज रोहित शर्मा की 10 महीने के अंतराल के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की रविवार को घोषणा कर दी जिसमें रोहित को वापस बुलाया गया है। 
 
भारत को श्रीलंका दौरे में गाले, कोलंबो और कैंडी में टेस्ट खेलने हैं। भारत को इसके अलावा दौरे में पांच वन-डे और एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। रोहित ने अपने 21 टेस्टों में से आखिरी टेस्ट गत वर्ष अक्टूबर में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
 
टीम इस प्रकार है-   
विराट  कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ,रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अभिनव मुकुंद। 
 
दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। दौरे का एकमात्र 21- 22 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम डेढ़ महीने तक श्रीलंका दौरे पर रहेगी। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में पहले टेस्ट से करेगी। दूसरा टेस्ट 3 अगस्त से एसएससी कोलम्बो में और तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से पल्लेकेल में खेला जाएगा। पल्लेकेल पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट की मेजबानी करेगा।
 
पहला वन-डे 20 अगस्त को दाम्बुला में, दूसरा 24 अगस्त को पल्लेकेल में, तीसरा 27 अगस्त को पल्लेकेल में , चौथा 31 अगस्त को खेतारामा में और पांचवां वन-डे 3 सितंबर को खेतारामा में खेला जाएगा। इकलौता टी-20 मैच 6 सितंबर को खेतारामा में ही खेला जाएगा। श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में भारत की मेजबानी की थी तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 191 रनों का लक्ष्य