• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant, Test cricketer, Indian player
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (19:31 IST)

संघर्ष के दिनों में ऋषभ पंत ने कई रातें गुरुद्वारे में गुजारीं

संघर्ष के दिनों में ऋषभ पंत ने कई रातें गुरुद्वारे में गुजारीं - Rishabh Pant, Test cricketer, Indian player
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेटर बनने के अपने संघर्ष के दिनों में गुरुद्वारे में भी सो जाया करते थे। 21 वर्षीय पंत ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में यह खुलासा किया। पंत ने कहा, मेरे पापा क्रिकेट खेला करते थे और वह भी चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। मैं उत्तराखंड में जन्मा था और रूढ़की में पढ़ता था। उस समय जब मैं रूढ़की में खेला करता था तो मुझे सलाह दी गई थी कि मुझे दिल्ली जाना चाहिए। 
 
भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना चुके और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम में 15 करोड़ रूपए के खिलाड़ी पंत ने कहा, मैं रूढ़की से दिल्ली अभ्यास करने आता था। रात को दो बजे की बस पकड़कर मैं दिल्ली आता था ताकि मैं यहां अभ्यास कर सकूं। मैं करीब छह घंटे का सफर तय करता था। कभी मैं अपनी दीदी के घर चला जाता था तो कभी गुरुद्वारे में ही सो जाया करता था। 
 
उन्होंने कहा, मैं दिल्ली से राजस्थान भी गया और फिर वापिस क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली आ गया। मैंने यहां तक पहुंचने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। पंत भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इससे पहले वह भारत ए टीम के साथ भी खेल चुके हैं। 
 
उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्मे पंत ने अब तक 9 टेस्ट, 5 वनडे और 15 ट्वंटी 20 मैच खेले हैं। वह विश्व कप के लिए भारतीय टीम के तीन वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल हैं। बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को समझाओ अनुष्का, उग्र होकर आईपीएल में बक रहे हैं गालियां