गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting feels Joe Root can go past Sachin Tendulkar in test Cricket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (14:30 IST)

रिकी पोंटिंग ने बताया जो रूट ऐसे निकल सकते हैं सचिन तेंदुलकर से आगे

रिकी पोंटिंग ने बताया जो रूट ऐसे निकल सकते हैं सचिन तेंदुलकर से आगे - Ricky Ponting feels Joe Root can go past Sachin Tendulkar in test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अभी भी रनों के भूखे है और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में पोंटिंग ने कहा, “रूट अभी 33 साल के हैं और सचिन से केवल 3000 रन पीछे हैं। अगर इंग्लैंड हर साल 10 से 14 टेस्ट मैच खेलता है और रूट हर साल 800 से 1000 रन बनते हैं तो तीन से चार साल में वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 37 साल के उम्र तक ऐसा करना बिल्कुल संभव है।”

उन्होंने कहा, “अगर वह रन के भूखे हैं तो यह हरसंभव मौक़ा है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ दें। वह पिछले एक-दो सालों में और बेहतर बल्लेबाज बने हैं। लोग कहते हैं कि 30 के दशक में प्रवेश करते वक़्त कोई भी बल्लेबाज अपने सर्वश्रेष्ठ पर होता है, रूट ऐसा ही कर रहे हैं। उनका कन्वर्जन रेट बहुत बेहतरीन है।”
Joe Root
उन्होंने कहा, “चार या पांच साल पहले रूट ढेर सारे अर्धशतक लगा रहे थे, लेकिन उसे वह शतक में बहुत कम ही बदल पाते थे। लेकिन हालिया समय में यह ट्रेंड बदला है। अब वह लगभग हर अर्धशतक को बड़े शतक में बदल रहे हैं, जो कि उनके लिए एक बेहतर संकेत हैं।”

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान रूट ने 12 हजार टेस्ट रन के रिकॉर्ड को छुआ था। उनके नाम वर्तमान में 143 टेस्ट मैचों में 50 की औसत और 32 शतकों के साथ 12,027 रन हैं। टेस्ट रन के मामले में रूट सातवें स्थान पर हैं और वह जल्द ही कुमार संगाकारा (12,400) और एलेस्टेयर कुक (12,472) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15921 रन हैं। पोंटिंग के नाम भी स्वयं 13,378 टेस्ट रन हैं और वह तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह को मिलेगा आराम, इन दो गेंदबाजों का हो सकता है टेस्ट डेब्यू