• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin, India, off-spinner, 200th wicket, New Zealand, Kane Williamson, Anil Kumble, रविचन्द्रन अश्विन, भारत, ऑफ स्पिनर, 200वां विकेट, न्यूजीलैंड, केन विलियम्सन, अनिल कुंबले
Written By
Last Modified: कानपुर , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (17:21 IST)

आर. अश्विन ने 37वें मैच में 200 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया

आर. अश्विन ने 37वें मैच में 200 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया - Ravichandran Ashwin, India, off-spinner, 200th wicket, New Zealand, Kane Williamson, Anil Kumble, रविचन्द्रन अश्विन, भारत, ऑफ स्पिनर, 200वां विकेट, न्यूजीलैंड, केन विलियम्सन, अनिल कुंबले
कानपुर। ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन अपने 37वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लेकर सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बन गए। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के 4थे दिन रविवार को यहां कीवी कप्तान केन विलियम्सन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की।

 
ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनसे 1 ही टेस्ट मैच अधिक खेला। भारत के इस ऑफ स्पिनर ने इस तरह से डेनिस लिली और वकार यूनिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने 38वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे।
 
वर्तमान समय में खेल रहे गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 39 मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे थे। यदि भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन ने एक अन्य ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 46वें मैच में अपना 200वां विकेट हासिल किया था। उनके बाद अनिल कुंबले (47), भगवत चन्द्रशेखर (48) और कपिल देव (50 मैच) का नंबर आता है। 
 
अश्विन भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज और 5वें स्पिनर बन गए हैं। भारत की तरफ से 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), चन्द्रशेखर (242), जवागल श्रीनाथ (236), ईशांत शर्मा (209) और अश्विन (200) शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उमर अकमल की पाकिस्तान वनडे टीम में वापसी