शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB will take services of consultancy firm for media broadcasting rights agreement
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (14:35 IST)

मीडिया प्रसारण अधिकार करार के लिए सलाहकार फर्म की सेवाएं लेगा पीसीबी

मीडिया प्रसारण अधिकार करार के लिए सलाहकार फर्म की सेवाएं लेगा पीसीबी - PCB will take services of consultancy firm for media broadcasting rights agreement
कराची। अगले चार साल के चक्र के लिए मीडिया प्रसारण अधिकार अच्छे दाम पर बेचने की कवायद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सलाहकार कंपनी की सेवाएं लेने का फैसला किया है। 
 
पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने हाल ही में चेताया था कि बोर्ड को 2020 से 2023 के चक्र के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया प्रसारण अधिकार बेचने में दिक्कत आ सकती है। बोर्ड ने सलाहकार फर्म के लिए विज्ञापन दिया था। टेंडर भेजने की आखिरी तारीख 14 मई है। 
 
पीटीवी स्पोटर्स और टेन स्पोटर्स के साथ पिछले करार में पीसीबी को चार साल के लिए 149000 लाख डॉलर मिले थे लेकिन उसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलाएं शामिल थी। भारतीय टीम के नहीं आने से इसमें से 90000 डॉलर काट दिए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स में सामंजस्य बैठाने में मदद की : अक्षर पटेल