रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB gives show cause notice to Fakhar Zaman for supporting Babar
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (16:18 IST)

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को बाबर आजम का समर्थन करना पड़ा भारी, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को बाबर आजम का समर्थन करना पड़ा भारी, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस - PCB gives show cause notice to Fakhar Zaman for supporting Babar
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों की आचार संहिता (Code of conduct) के कथित उल्लंघन के लिए अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी फखर जमां (Fakhar Zaman) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
फखर ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान टीम से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाया था।
 
पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।

फखर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘ बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को एकादश से बाहर नहीं किया जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर अपने प्रमुख और पाकिस्तान के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को टीम से बाहर करने का विचार कर रहे हैं तो इससे पूरी टीम में गहरा नकारात्मक संदेश जा सकता है। ‘पैनिक बटन (मूल चूल बदलाव)’ दबाने से बचने का अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।’’
 
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 556 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)