गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pathum Nissanka guides Srilanka to a fighting total of 183 runs vs india
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (21:26 IST)

दूसरा टी-20: लंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत को दिया 184 रनों का लक्ष्य

दूसरा टी-20: लंकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, भारत को दिया 184 रनों का लक्ष्य - Pathum Nissanka guides Srilanka to a fighting total of 183 runs vs india
धर्मशाला:सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की 53 गेंद में 75 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (38) के साथ 67 और कप्तान दासुन शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए आक्रामक 58 रन की साझेदारी की। शनाका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाये।

श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में 80 रन बटोरे। भारतीय टीम तीन मैचों श्रृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती चार ओवरों को श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया।

पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये हर्षल पटेल (52 रन पर एक विकेट) के खिलाफ सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और गुणतिलका ने चौका लगाकर रन गति तेज करने की कोशिश की। लेकिन पावर प्ले के छह ओवर के बाद टीम बिना किसी नुकसान के 32 रन ही बना सकी थी।

गुणतिलका ने नौवें ओवर में रविन्द्र जडेजा (37 रन पर एक विकेट) की शुरुआती तीन गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना आक्रामक रवैया दिखाया लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने उन्हें फंसा लिया और लांग ऑन पर वेंकटेश अय्यर ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। गुणतिलका ने 29 गेंद में 38 रन बनाये।
इसके बाद अगले दो ओवरों में युजवेन्द्र चहल (27 रन पर एक विकेट) ने चरिथ असलंका (दो) और हर्षल ने कामिल मिशारा (एक) का विकेट चटकाकर 11 ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन कर दिया।

एक छोर से विकेटो के पतन का निसंका पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने 13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ दो चौके जड़े।

अनुभवी दिनेश चांदीमल (नौ) ने जसप्रीत बुमराह (24 रन पर एक विकेट) के खिलाफ शानदार स्ट्रेट ड्राइव कर चौका लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा दिया।निसंका ने 16वें ओवर में चहल के खिलाफ चौका जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया।

दासुन शनाका ने इसके बाद क्रीज पर कदम रखते ही हर्षल के खिलाफ 17वें ओवर में दो छक्के जड़े तो वही निसंका ने 18 ओवर में बुमराह के ओवर में तीन चौके लगाये।

शनाका ने इसके बाद 19वें ओवर में भुवनेश्वर (के खिलाफ छक्का लगाकर 22 गेंद में निसंका के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर (36 रन पर एक विकेट) ने निसंका को पगबाधा कर उनकी शानदार पारी का अंत किया।

शनाका ने इसके बाद आखिरी ओवर में हर्षल के खिलाफ चौका और फिर आखिरी दो गेंदों में दो छक्के जड़ कर स्कोर को 180 रन के पार पहुंचा दिया।(भाषा)