रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins,Virat Kohli
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (20:22 IST)

पैट कमिंस की सफाई, कोहली पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया

पैट कमिंस की सफाई, कोहली पर मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया - Pat Cummins,Virat Kohli
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर दिए बयान पर सफाई देते हुऐ कहा कि वह निशाना बनाने की जगह उनकी तारीफ कर रहे थे। 
 
 
कमिंस के हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मुझे लगता है कि विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें यहां हराएंगे।’ क्रिकेट की दुनिया में इसे कमिंस की कोहली को चुनौती के तौर पर देखा गया। 
 
कमिंस ने कहा, ‘कोहली पर मेरे बयान पर मिली प्रतिक्रिया से मैं आश्चर्यचकित हूं।’ क्रिकेट डॉट काम एयू को दिये पर छपे बयान में कमिंस ने साफ किया, ‘मेरे बयान को जिस तरह पेश किया गया, मैंने बिल्कुल उसका उलटा बोलने की कोशिश कर रहा था। मैं उनकी सराहना करने की प्रयास कर रहा था। मैं कहना चाह रहा था कि यह मेरी ख्वाहिश है कि कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं बना पाए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘कोहली टीम के अहम खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज है, अगर वह रन नहीं बनाएंगे तो यह हमें जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि वह अच्छे खिलाड़ी नहीं है।’ 
 
कमिंस ने कहा कि उनसे भारतीय के दौरे के बारे में पूछा गया था जिस पर मैंने कहा था, ‘मैं चाहूंगा कि कोहली शतक नहीं बनाए क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि वह हमारे खिलाफ शतक लगाएंगे और हम उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’ 
ये भी पढ़ें
दो बार की उप विजेता अजारेंका को अमेरिकी ओपन में सीधा प्रवेश नहीं