रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan dig in National Flag at Mirpur during practice session
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (16:34 IST)

मीरपुर में पाक टीम ने गाड़ा झंडा तो चिढ़े बांग्लादेशी फैंस, सीरीज रद्द करने की मांग उठी

मीरपुर में पाक टीम ने गाड़ा झंडा तो चिढ़े बांग्लादेशी फैंस, सीरीज रद्द करने की मांग उठी - Pakistan dig in National Flag at Mirpur during practice session
ढाका:तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है।

एक प्रशंसक ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ कई देश कई बार बांग्लादेश आये हैं और अनेक मैच खेले हैं लेकिन किसी ने भी अभ्यास सत्र में अपने देश का झंडा जमीन पर नहीं गाड़ा। ऐसा क्यो किया गया। वे क्या साबित करना चाहते हैं।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
हालांकि कई फैंस इस छोटे से कदम के बाद सीरीज रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तानी टीम छह साल के लंबे अंतराल के बाद बंगलादेश दौरे पर आई है। टीम शनिवार सुबह ढाका पहुंची थी। टीम के सभी सदस्यों का अब उनके कमरों में कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें नेगेटिव पाए जाने के बाद वे तुरंत अपना अभियास शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि बीसीबी ने पिछले महीने को पाकिस्तान दौरे के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील दिए जाने का फैसला लिया था, जिसके तहत खिलाड़ियों को क्वारंटीन से छूट दी गई थी।

दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के इस दौरे से नाम वापस लेने के बाद उनकी जगह पर इफ्तिकार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक 16 नवंबर को टीम के साथ जुड़ें।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने इससे पहले 2015 में बंगलादेश का दौरा किया था और तब उसने दो सीरीज जीती थी। पाकिस्तान ने बंगलादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 और एकमात्र टी-20 में शिकस्त दी थी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेला गया एक टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था।

टी20 विश्व कप में विफलता के बाद बांग्लादेश टीम में चार नये चेहरे

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय टीम में चार नये चेहरों को जगह दी है।संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में बांग्लादेश सुपर 12 चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका । उसे प्रारंभिक दौर में स्कॉटलैंड ने भी हराया था।

टीम में सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो, लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की वापसी हुई है। इसके अलावा नये बल्लेबाज सैफ हसन, यासिर अली चौधरी , विकेटकीपर अकबर अली और तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को शामिल किया गया है।

सलामी बल्लेबाज लिटन दास, सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को टीम में जगह नहीं मिली है जबकि हरफनमौला शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन चोट के कारण बाहर हैं।  वहीं मुशफिकुर रहीम को आराम दिया गया है। टी20 श्रृंखला 19 नवंबर को ढाका में शुरू होगी । दूसरा मैच 20 नवंबर को और तीसरा 22 नवंबर को खेला जायेगा।

बंगलादेश की टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, शोहिदुल इस्लाम, अकबर अली।
ये भी पढ़ें
कोच राहुल और कप्तान रोहित ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी बेखौफ होकर खेलने की सलाह (वीडियो)