• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. OPPO increases partnership with ICC by September 2023
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (15:54 IST)

Oppo ने ICC के साथ सितंबर 2023 तक भागीदारी बढ़ाई

Oppo ने ICC के साथ सितंबर 2023 तक भागीदारी बढ़ाई - OPPO increases partnership with ICC by September 2023
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपनी भागीदारी और 4 साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की जो सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। 
 
ओप्पो इस तरह आईसीसी और इससे जुड़ी सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं का अधिकारिक मोबाइल हैंडसेट और हेडसेट साझीदार बना रहेगा। इन प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 तथा ऑस्ट्रेलिया में अगले साल पुरुषों और महिलाओं दोनों का टी20 विश्व कप शामिल है। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम ओप्पो को बोर्ड में आईसीसी और इसकी प्रतियोगिताओं के वैश्विक साझेदार के तौर पर लाकर काफी खुश हैं।’ आईसीसी ने 2015 में ओप्पो के साथ 4 साल की वैश्विक भागीदारी की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें
कंधे की चोट से उबर रहे बोपन्ना का लक्ष्य जनवरी में कतर ओपन खेलना