सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammd Shami attacked by Islamic radicals for posting Christmas tree
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (18:01 IST)

मोहम्मद शमी ने कहा Merry Christmas तो धर्म विशेष के कट्टर लोगों ने कहा, 'हराम है यह'

मोहम्मद शमी ने कहा Merry Christmas तो धर्म विशेष के कट्टर लोगों ने कहा, 'हराम है यह' - Mohammd Shami attacked by Islamic radicals for posting Christmas tree
चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने  कल मैरी क्रिसमस क्या कहा तो धर्म विशेष के कट्टवादी लोगों ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर हमला ही कर दिया।

मोहम्मद शमी ने अपने  इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिसमस  ट्री के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी। इसके बाद ज्यादातर कट्टरवादियों ने कमेंट किए। यह हराम है, यह कुुफ्र है, यह शिक्र है, शर्म करो तुम मुसलमान हो। हैरत वाली बात यह है कि इस खबर को कई वेबसाइट ने छापने लायक ही नहीं समझा।  

यह एक ट्विटर अकाउंट अंशुल सक्सेना ने जानकारी स्नैपशॉट्स के माध्यम से साझा की।

शमी हैं अपने करियर की सांझ में

मोहम्मद शमी को टी-20 विश्वकप में जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल  किया गया था। लेकिन हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह चोट के चलते बाहर हो गए। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 60 मैच खेलकर 216 विकेट लिए हैं। वहीं सफेद गेंद की क्रिकेट में भी वह प्रभावी रहे हैं। उन्होंने 82 वनडे में 152 तो 23 टी-20 में 24 विकेट लिए हैं। उनके नाम एक हैट्रिक भी मौजूद है जो अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे विश्वकप 2019 में आई थी।
ये भी पढ़ें
कराची टेस्ट का पहला दिन रहा बाबर आजम के नाम, तोड़े कई रिकॉर्ड्स