मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj, cricket news in Hindi,
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (21:40 IST)

मोहम्मद सिराज का 500 रुपए से 2.6 करोड़ रुपए तक का सफर

मोहम्मद सिराज का 500 रुपए से 2.6 करोड़ रुपए तक का सफर - Mohammad Siraj, cricket news in Hindi,
नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज के दिमाग में सबसे पहली चीज अपने पिता मोहम्मद गौस और मां शबाना बेगम के लिए हैदराबाद के अच्छे इलाके में एक घर खरीदना है। और क्यों नहीं? इस तेज गेंदबाज ने शानदार प्रथम श्रेणी सत्र के बूते सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2.6 करोड़ रुपए  का करार किया है। इसी प्रदर्शन के कारण उसे भारत ए और शेष भारत के लिए भी टीम में शामिल किया गया।
सिराज ने हैदराबाद से कहा कि आज, मुझे याद है क्रिकेट खेलते हुए मैंने जो पहली कमाई की थी। यह क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर नौ विकेट झटके। मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपए दिए। यह अच्छा अहसास था, लेकिन आज जब बोली 2.6 करोड़ रुपए तक पहुंच गई तो मैं सन्न रह गया। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे वालिद साब (पिता) ने बहुत मेहनत की है। वे ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वे मेरे लिए सबसे अच्छी स्पाइक लाते। मैं अच्छे से इलाके में उनके लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी और पुणे आईपीएल टीम के मालिक में थे गहरे मतभेद