• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Clarke
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (19:50 IST)

पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे माइकल क्लार्क

पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे माइकल क्लार्क - Michael Clarke
एडीलेड। फिटनेस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ठनने की कगार पर पहुंचे घायल कप्तान माइकल क्लार्क भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे चूंकि वह शुक्रवार से एडीलेड में शुरू हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए समय पर फिट नहीं हो सके हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ तौर पर कहा था कि क्लार्क को एडीलेड में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलकर 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे क्लार्क ने एडीलेड मैच के लिए कल खुद को अनफिट करार दिया लेकिन कहा कि वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए शनिवार को सिडनी ग्रेड मैच खेलेंगे।
 
क्लार्क के विरोधाभासी बयान चयनकर्ताओं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रास नहीं आए हैं। न्यूज कोर्प ऑस्ट्रेलिया के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेडिकल स्टाफ से मशविरे के बाद बयान जारी किया था। बयान में कहा गया था, ‘माइकल यदि अभ्यास मैच खेलते हैं और फिट हो जाते हैं तो चयनकर्ताओं का कहना है कि वह टेस्ट टीम में अपनी जगह ले सकते हैं।
 
यदि वह अभ्यास मैच नहीं खेल पाते हैं और लगातार चोटों के उनके इतिहास को देखते हुए वह इस सप्ताह कोई क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। हमारा फोकस उन्हें 12 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उनके फिट होने पर है। (भाषा)