• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mayank Agarwal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (23:09 IST)

मयंक अग्रवाल से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद

मयंक अग्रवाल से सहवाग की तरह आक्रामक पारी की उम्मीद - Mayank Agarwal
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच मे पदार्पण करने को तैयार सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सैत को उम्मीद है कि वह आक्रामक और प्रभावपूर्ण पारी खेलेंगे। सैत ने कहा कि मयंक मे वीरेन्द्र सहवाग के सभी अच्छे लक्षण हैं, बस वह सहवाग की तरह अपना विकेट नहीं गवांते। 
 
 
उन्होंने कहा, मैं कल मेलबोर्न टेस्ट में उनसे सहवाग की तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहा हूं। मैं कोई तुलना नहीं करना चाहूंगा लेकिन मयंक कभी भी लापरवाही भरा रवैया नहीं अपनाते। वह काफी गंभीर खिलाड़ी हैं।
 
उन्होंने कहा कि मयंक में सलामी बल्लेबाज के सभी गुण हैं, जिसमें वह गेंद को बल्ले आने देते है और कट तथा पुल शॉट अच्छे से खेलते हैं। सैत ने कहा, उम्मीद है कि वह अपनी फार्म को टेस्ट मैच में जारी रखेंगे और आक्रामक रवैया अपनाएंगे।
 
मयंक ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में एक तिहरा शतक लगाने के साथ तीन शतकीय पारियां खेली थी। इस दौरान उन्होंने 76.46 के औसत से 1003 रन बनाए थे। 
ये भी पढ़ें
Ind vs Aus 3rd Test : मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन खत्म, भारत ने 2 विकेट खोकर बनाए 215 रन