शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Vijay Hazare Trophy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (18:58 IST)

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में झारखंड टीम की 'बल्ले-बल्ले'

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में झारखंड टीम की 'बल्ले-बल्ले' - Mahendra Singh Dhoni, Vijay Hazare Trophy
कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। महेंद्र सिंह धोनी को देखने पहुंचे खेल प्रेमियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा जबकि झारखंड ने आज यहां विजय हजारे ट्रॉफी में सेना पर सात विकेट की आसान जीत से अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड को अपने कैप्टन कूल की बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि सौरभ तिवारी (103 गेंद में नाबाद 102 रन, तीन चौके और छह छक्के) और इशांक जग्गी (92 गेंद में नाबाद 116 रन, 10 चौके और चार छक्के) ने मिलकर 214 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम ने 22 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली।
 
धोनी ने भले ही बल्लेबाजी नहीं की लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उनके टिप्स ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इसका खुलासा जग्गी ने मैच के बाद किया।
 
जग्गी ने कहा, माही भाई ने हमें संयमित होकर खेलने की सलाह दी। उन्होंने हमें कहा, ‘अगर तुम धर्य से खेलोगे तो रन आराम से बनेंगे। क्रीज पर जमे रहना और मैच खत्म करना अहम है।’ 
 
तिवारी ने कहा, ‘हम बिना किसी दबाव के खेले क्योंकि हमें पता था कि अब एम एस बल्लेबाजी के लिये आएगा।’ इससे पहले सेना की टीम गौरव कोचर (50 रन) और नकुल वर्मा (48 रन) के बीच 104 रन की मजबूत सलामी साझेदारी का फायदा नहीं उठा सकी, जिससे टीम नौ विकेट पर 276 रन ही बना सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरफराज का शतक बेकार, यूपी को मिली हार