• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahela Jayawardene, Twenty-20, Cricket News in Hindi
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (17:36 IST)

टी-20 में बना नया विश्व रिकॉर्ड, बने 497 रन

टी-20 में बना नया विश्व रिकॉर्ड, बने 497 रन - Mahela Jayawardene, Twenty-20, Cricket News in Hindi
वेलिंगटन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (56 गेंदों में 116 रन) की तूफानी पारी के बावजूद सेंट्रल डिस्ट्रिक्स यहां ट्वंटी-20 मैच में ओटागो के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन से लक्ष्य से चूक गई। मैच का परिणाम चाहे जो रहा हो लेकिन इस मैच में कुल 497 रन बने, जो ट्वंटी-20 प्रारूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
इससे पहले भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच इसी वर्ष अगस्त में 489 रन बने थे और अब 497 रन का नया रिकॉर्ड बन गया है। अगस्त में लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे और भारत ने 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत भी 1 रन से हारा था।
 
ओटागो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हामिश रदरफोर्ड (106) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 249 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इसके जवाब में सेंन्ट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम ने 4 विकेट पर 248 रन बनाए और उसे भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
सेंट्रल डिस्ट्रिक्स ने इसका पीछा बड़ी ही जीवटता से किया लेकिन जीत की दहलीज पर आकर वह मात्र 1 रन से लक्ष्य से पीछे रह गई। जयवर्धने ने अंतिम दम तक कोशिश जारी रखी। वे पारी के 19वें ओवर में आउट हुए। उस समय सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और 7 विकेट सुरक्षित थे।
 
दूसरे छोर पर टॉम ब्रूस (61) रन लगातार उम्मीद बंधाए थे लेकिन अंतिम गेंद पर क्लेवर (5) के रनआउट हो जाने से टीम लक्ष्य से चूक गई। सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे लेकिन डेन क्लेवर के रनआउट हो जाने से टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। जयवर्धने ने अपनी तूफानी पारी में 12 चौके तथा 7 छक्के लगाए थे जबकि टॉम ने 29 गेंदों की अपनी तेजतर्रार पारी में 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।
 
ओटागो की तरफ से रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 106 रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए। उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। ओपनर अनारू किचन ने 33 गेंदों पर 54 रन में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जस्टिस लोढा कमेटी समय नहीं दे रही : अनुराग ठाकुर