• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lalchand Rajput
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मई 2018 (22:00 IST)

अफगानिस्तान की सफलता जिम्बाब्वे के साथ भी दोहराना चाहते हैं राजपूत

अफगानिस्तान की सफलता जिम्बाब्वे के साथ भी दोहराना चाहते हैं राजपूत - Lalchand Rajput
मुंबई। लालचंद राजपूत जिम्बाब्वे की टीम को भी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरह सफल बनाना चाहते हैं जिन्हें हाल में टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। राजपूत ने हीथ स्ट्रीक की जगह ली है जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।
 
 
राजपूत के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने आईसीसी में पूर्ण सदस्यता दर्जा हासिल की और 6 सीमित ओवरों की सीरीज जीती। उन्होंने जिम्बाब्वे या बांग्लादेश को छोड़कर पूर्ण सदस्य विंडीज पर भी इस प्रारूप में एक वनडे में मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान को हाल में टेस्ट दर्जा दिया गया और टीम अपना पहला टेस्ट अगले महीने बेंगलुरु में भारत के खिलाफ खेलेगी।
 
राजपूत ने कहा कि जब मैं अफगानिस्तान से जुड़ा था तो कोई नहीं जानता था कि वह इस स्तर तक पहुंचेगा और हमें (अफगानिस्तान) को टेस्ट दर्जा मिल गया। हमने कोई भी सीरीज नहीं गंवाई। अब लोग अफगानिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं कि वे अच्छा कर रहे हैं। मैं जिम्बाब्वे के साथ भी यही होते हुए देखना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि जिम्बाब्वे ने मुझे इस पद के लिए संपर्क किया और वे मेरी सेवाएं चाहते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय टीम मेरी प्रतिभा देख रही है। यह मेरे लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि जिम्बब्वे ने 2019 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है इसलिए लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन मैं इसे चुनौती के रूप में ले रहा हूं और मुझे चुनौतियां पसंद हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशील और साक्षी को एशियाड ट्रॉयल से बाहर रहने की अनुमति