• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kumar Sangakara
Written By
Last Modified: कोलंबो , शनिवार, 22 नवंबर 2014 (17:47 IST)

संन्यास पर संगकारा से क्या बोले चयनकर्ता...

संन्यास पर संगकारा से क्या बोले चयनकर्ता... - Kumar Sangakara
कोलंबो। श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा से संन्यास की अपनी योजना पर फिर से विचार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने अप्रैल में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से कहा था कि वह विश्व कप 2015 के बाद संन्यास ले लेंगे। 
 
बाएं हाथ का यह 37 वर्षीय बल्लेबाज अब भी विश्व कप के वनडे से संन्यास लेने के फैसले पर कायम है लेकिन चयनकर्ताओं के आग्रह के बाद वह टेस्ट भविष्य को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं।
 
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार संगकारा को तब तक टेस्ट टीम में बने रहने के लिए कहा गया है जब तक कि टीम के नए खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होते।
 
श्रीलंका ने माहेला जयवर्धने के इस साल अगस्त में संन्यास लेने के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और यदि संगकारा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के बाद संन्यास ले लेते हैं तो फिर टीम को अपने दो सीनियर खिलाड़ियों की बहुत कमी खलेगी।
 
चयनकर्ताओं का यह भी मानना है कि संगकारा और जयवर्धने टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाते हैं। (भाषा)