गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Keshav Maharaj, Jeden Seals and Dunith Wellalage nominated for ICC player of the month award
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:49 IST)

टीम इंडिया की हालत खराब करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर को मिल सकता है यह अवार्ड

महाराज, सील्स और वेलालागे आईसीसी मासिक पुरस्कार के लिये नामित

टीम इंडिया की हालत खराब करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर को मिल सकता है यह अवार्ड - Keshav Maharaj, Jeden Seals and Dunith Wellalage nominated for ICC player of the month award
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के साथ डुनिथ वेलालागे और जेडेन सील्स को बृहस्पतिवार को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामित किया गया है।

श्रीलंका के हरफनमौला वेलालागे ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में प्रभावित किया था।वेलालागे ने 108 रन बनाये और सात विकेट लिये थे जिससे श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारत को हराया। उन्होंने पहले वनडे में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 67 रन की पारी खेलने के साथ रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट भी लिये।
बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला 1 . 0 से जीतने में सूत्रधार की भूमिका निभाई।उन्होंने दो मैचों में 13 विकेट लिये।वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सील्स ने दूसरे टेस्ट में नौ विकेट समेत कुल 12 विकेट चटकाये। (भाषा)