सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kavya Maran retains the core team with Henrich Klassen being the expensive
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (11:00 IST)

हैदराबाद के हैनरिच क्लासेन बने रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी, काव्या ने सभी बड़े नाम रखे पास

हैदराबाद के हैनरिच क्लासेन बने रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी, काव्या ने सभी बड़े नाम रखे पास - Kavya Maran retains the core team with Henrich Klassen being the expensive
सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया ।

विस्फोटक दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज भारत को भी टी-20 विश्वकप 2024 का फाइनल लगभग हरा ही चुका था लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर दिया।

 सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने सभी बड़े खिलाड़ियों को अपने पास रखा है, जिन्होंने पिछले सत्र में टीम को 8 साल बाद फाइनल में पहुंाने की मदद की थी।

कप्तान पैट कमिंस को तो 18 करोड़ में रीटेन किया ही गया है। लेकिन तारीफ के काबिल बात यह रही कि हैदराबाद की विस्फोटक जोड़ी, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को हैदराबाद अपने पास रख पाई।

इसके बाद बची रकम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी को भी रीटेन कर लिया गया। पिछली बार नीलामी में काव्या की खरीदी की तारीफ हुई थी तो इस बार रीटेनशन की क्योंकि अब भी फ्रैंचाइजी के पास एक राइट टू मैच कार्ड है।


रिटेंशन : पैट कमिंस (18 करोड़ रूपये ), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ ), नीतिश रेड्डी ( छह करोड़ ), हेनरिच क्लासेन ( 23 करोड़ ), ट्रेविस हेड (14 करोड़ ),

रिटेंशन : 75 करोड़

पर्स : 45 करोड़

RTM : एक
ये भी पढ़ें
नीलामी में 110 . 5 करोड़ रुपए लेकर निकलने के लिए पंजाब किंग्स ने किए ज्यादातर खिलाड़ी रीलीज