• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. It will be interesting to see what strategy India makes for Smith: Atherton
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 जून 2020 (17:06 IST)

भारत स्मिथ के लिए कैसी रणनीति बनाता है यह देखना दिलचस्प होगा : आथरटन

भारत स्मिथ के लिए कैसी रणनीति बनाता है यह देखना दिलचस्प होगा : आथरटन - It will be interesting to see what strategy India makes for Smith: Atherton
कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारत इस साल के आखिर में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरे पर जाएगा तो उसके तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर श्रृंखला अपने नाम की थी। 
 
आथरटन ने सोनी टेन के कार्यक्रम ‘पिट स्टॉप’ में कहा, ‘मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उसके (स्मिथ) लिये कैसी रणनीति बनाता है। उसकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है। वह अपरंपरागत है लेकिन मैं उसकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से भिन्न हो।’ 
 
आथरटन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है।’ 
 
आथरटन का इसके साथ ही मानना है कि रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं। उन पर कोई तकनीकी अपनाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है। इसके लिए रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
हफीज फिर Coronavirus जांच में पॉजिटिव, PCB ने कराई थी दोबारा जांच