• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL spot-fixing
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (16:43 IST)

जानिए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग फैसले की खास दस बातें

जानिए आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग फैसले की खास दस बातें - IPL spot-fixing
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उच्चतम न्यायालय से नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ने फैसला सुनाय। प्रमुख पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा थे। जानिए फैसले से जुड़ी खास दस बातें-
1. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों में से एक गुरुनाथ मय्यपन किसी भी तरह के क्रिकेट मैचों से जुड़ी गतिविधियों में शामिल रहने से आजीवन निलंबित। 

2. गुरुनाथ मयप्पन ने आईपीएल के नियमों को तोड़ा। 
3. राज कुंद्रा भी सट्टेबाजी में दोषी। 
 
4. राज कुंद्रा पर भी क्रिकेट की गतिविधि में शामिल रहने के लिए लगाया प्रतिबंध। 
5. गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक कुंद्रा ने क्रिकेट के खेल, बीसीसीआई और आईपीएल को बदनाम किया। 
6. महेन्द्र धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर आईपीएल में खेलने पर लगा दो साल का प्रतिबंध। 
7. राजस्थान रॉयल्स पर भी आईपीएल में खेलने के लिए लगा दो साल का प्रतिबंध। 
8. इन दोनों टीमों के  खिलाड़ी स्वतंत्र और किसी भी टीम से खेल सकते हैं।' 
9. आईपीएल सीईओ सुंदर रमन पर और जांच जरूरी। 
10. स्पॉट फिक्सिंग मामले में और जांच की जरूरत।