मैं गेंद को पढ़ता हूं : हार्दिक पांड्या
इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज़ में जीत सुनिश्चित करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह पहले भी अच्छा खेलते थे लेकिन अब उन्हें खेल को पढ़ना और उसका रूख समझ में आने लगा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ में मेज़बान टीम ने 3-0 की अपराजेय बढ़त कायम कर ली है। इस सीरीज़ पर कब्जा करने में हार्दिक की अहम भूमिका रही, जो चेन्नई में हुएपहले वनडे में अपनी 79 रन की पारी से मैन ऑफ द मैच रहे जबकि तीसरे मैच में वह 78 रन की पारी खेलकर फिर से मैन ऑफ द मैच बने।
इन दोनों पारियों में फर्क यह रहा कि हार्दिक ने एक पारी निचले क्रम पर तो इंदौर में फिर चौथे क्रम पर ताबड़तोड़ खेल दिखाया और साबित कर दिया कि वह किसी भी क्रम पर आक्रामक खेल सकते हैं। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ऑलराउंडर ने अपने आक्रामक खेल को लेकर कहा 'मैं आईपीएल में अच्छा खेलता रहा हूं। पिछला सत्र उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फिर मैंने मेहनत की और मेरी फार्म में वापसी हो गई।'
उन्होंने कहा 'मैं पहले भी छक्के उड़ा रहा था लेकिन अब मैं बड़े स्तर पर ऐसा कर रहा हूं। मैं तो बचपन से ही ऐसा खेल रहा हूं। भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से पराजित किया। पांड्या ने मैच में अर्धशतकीय पारी के अलावा एक विकेट भी हासिल किया। (वार्ता)