भारतीय महिला खिलाड़ियों ने द. अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया
वडोदरा। कप्तान मिताली राज (66) और पूनम राउत (65) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में शुक्रवार को 5 विकेट से हरा कर रिकॉर्ड जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाए जबकि भारत ने 48 ओवर में ही 5 विकेट पर 248 रन बना कर जीत अपने नाम कर ली। भारतीय महिला टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से ट्वंटी-20 सीरीज 3-1 से जीती थी।
मिताली और पूनम ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की बड़ी साझेदारी कर जीत का आधार तैयार किया। पूनम ने 92 गेंदों पर 65 रन में 7 चौके लगाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मिताली ने 82 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के के सहारे नाबाद 39 रन बनाए और भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया।
प्रिया पुनिया ने 20 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयाबोंग खाका ने 69 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में लाउरा वोलवार्ट ने 98 गेंदों पर साथ चौकों की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाये। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 38 रन पर दो विकेट, एकता बिष्ट ने 45 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 42 रन पर दो विकेट लिए।