सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India registers and unwanted record after twenty three years on home soil
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (17:22 IST)

23 साल बाद भारतीय जमीन पर टीम इंडिया ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

23 साल बाद भारतीय जमीन पर टीम इंडिया ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड - India registers and unwanted record after twenty three years on home soil
UNI


INDvsNZ भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी पारी 156 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए स्कोर 259 रनों के बाद मेहमान टीम ने 103 रनों की बढ़त ले ली।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर बैंगलूरू टेस्ट में 356 रनों की बढ़त ली थी। इसके बाद पुणे टेस्ट में भी 100 रनों से ज्यादा बढ़त लेकर न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में अपना दबदबा दिखाया।

हालांकि भारत के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड बन गया। भारत ने 23 साल बाद अपने ही घर पर मेहमान टीम को 100 से ज्यादा रनों की बढ़त लगातार दूसरे टेस्ट में दी।


ऐसा पिछली भारत ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर हुआ था। जब भारत मुंबई टेस्ट हारा था और कोलकाता का एतिहासिक टेस्ट फॉलोऑन के बाद जीता था।



पिछले टेस्ट में बेंगलुरु में ही घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई और उसे अपने ही मैदान पर न्यूजीलैंड से 36 साल में हार का सामना करना पड़ा था।भारत के सितारा बल्लेबाज सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके जिससे न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को पहली पारी में 45 . 3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढत ले ली।

बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19 . 3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले।शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए। लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था।

लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया।लंच तक भारत के सात विकेट 107 रन पर गिर गए। तब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर 259 रन से 152 रन पीछे थी।बेंगलुरू टेस्ट में जहां तेज और सीम लेती गेंदों के दम पर न्यूजीलैंड ने 36 साल में पहली बार भारत को उसकी धरती पर टेस्ट में हराया तो यहां सुबह के सत्र में स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने।