• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia women team series should be like borber gavaskar seris
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (21:56 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच भी हो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, इस पूर्व क्रिकेटर का प्रस्ताव

भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच भी हो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, इस पूर्व क्रिकेटर का प्रस्ताव - India Australia women team series should be like borber gavaskar seris
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने सुझाव दिया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाली श्रृंखला को महिला क्रिकेट की दिग्गजों के नाम पर स्थाई ट्रॉफी मिलनी चाहिए जैसे पुरुष टीमों की श्रृंखला के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की महिला समिति की भी सदस्य जोन्स का यह बयान भारतीय महिला टीम के सितंबर-अक्तूबर में होने वाले आस्ट्रेलिया के दौरे से पहले आया है। इस दौरे पर भारत को एक टेस्ट (दिन-रात्रि), तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।
 
‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने जोन्स के हवाले से कहा, ‘‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह कुछ होना शानदार होगा, लेकिन यह अतीत में जो हुआ उसका पुरुष नजरिया है। इसलिए हमें यह महिलाओं के खेल में अपने तरीके से करना चाहिए और शायद कुछ अलग चीज की जा सकती है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘पुरुष और महिला टीमों के बीच होने वाली एशेज ट्रॉफी से जुड़ी इतनी सारी शानदार कहानियां हैं और शायद हम कुछ और विशेष तैयार कर सकते हैं जिसके बारे में अगले 100 साल में उसकी तरह बात होगी जैसे एशेज के बारे में होती है।’’
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच टेस्ट और 61 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली 48 साल की जोन्स ने कहा कि इस तरह की ट्रॉफी के जरिए दोनों देशों के बीच महिला क्रिकेट का इतिहास और इससे जुड़े लोगों की कहानियां बयां करना शानदार होगा।
 
जोन्स ने कहा कि इस तरह की ट्रॉफी के लिए सोशल मीडिया के जरिए जनता का फैसला लेना शायद सर्वश्रेष्ठ रहेगा। उन्होंने इस ट्रॉफी के संदर्भ में शांता रंगास्वामी और मारग्रेट जेनिंग्स जैसी दिग्ग्जों के नाम लिए।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहला टेस्ट जनवरी 1977 में वाका में खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने 147 रन से जीता था। इस मैच में शांता ने भारत जबकि मारग्रेट ने आस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।
 
दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों का पहला मैच महिला विश्व कप के दौरान 1978 में पटना में खेला गया था और उसे भी आस्ट्रेलिया ने 71 रन से जीता। इस मैच में भी आस्ट्रेलिया की कप्तान मारग्रेट ही थी जबकि भारत की अगुआई डायना एडुल्जी कर रही थी।
भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा : पैरी
 
ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एलिस पैरी का मानना है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कुशल बल्लेबाजों की मौजूदगी से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा हालांकि पर्थ की परिस्थितियां मेजबान टीम के अधिक अनुकूल रहेंगी।
 
दोनों टीमों के बीच 30​ सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच पर्थ में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह भारतीय महिला टीम का गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट मैच होगा।
 
पैरी ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, 'यह महिला टेस्ट के लिये शानदार स्थल है। पिच से अतिरि​क्त तेजी और उछाल मिलेगी और इससे मूवमेंट भी मिलेगा।' उन्होंने कहा, 'यह निश्चित तौर पर हमारी टीम और आस्ट्रेलियाई शैली की क्रिकेट के अनुकूल है लेकिन भारतीय टीम में कुछ कुशल खिलाड़ी हैं विशेषकर उसकी बल्लेबाज जिससे इस टेस्ट मैच में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा और यह दोनों टीमों के लिये बहुत अच्छा अवसर है। ' भारतीय टीम में वनडे कप्तान मिताली राज, टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जैसी अच्छी बल्लेबाज हैं।(भाषा)