शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia One Day Cricket Match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (18:29 IST)

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराकर किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराकर किया क्लीन स्वीप - India-Australia One Day Cricket Match
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को भारत ए को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दो मैच 91 रन और 4 विकेट से जीते थे और इस तरह से तीसरा और अंतिम मैच औपचारिक बन गया था।


भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पूनम राउत की 123 गेंदों पर 98 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेटश  पर 254 रन बनाए। मोना मेशराम ने 57 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से अमांडा जाडे वेलिंगटन ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ए ने जार्जिया रेडमायने के 98 रन की मदद से 5 विकेट पर 257 रन बनाकर जीत दर्ज की। जासेफिनी डूली (67) और टाहिल मैकग्रा (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर की मार्मिक कहानी : कभी भरपेट भोजन को तरसा, एक विकेट पर मिलते थे दस रुपए, अब खेलेगा देवधर ट्रॉफी