ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराकर किया क्लीन स्वीप
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को भारत ए को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दो मैच 91 रन और 4 विकेट से जीते थे और इस तरह से तीसरा और अंतिम मैच औपचारिक बन गया था।
भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पूनम राउत की 123 गेंदों पर 98 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेटश पर 254 रन बनाए। मोना मेशराम ने 57 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से अमांडा जाडे वेलिंगटन ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ए ने जार्जिया रेडमायने के 98 रन की मदद से 5 विकेट पर 257 रन बनाकर जीत दर्ज की। जासेफिनी डूली (67) और टाहिल मैकग्रा (62) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।