मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs aus these five aces gave Team india to historical win over australia
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जनवरी 2019 (10:56 IST)

INDvsAUS sydney test : इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दी पटखनी

Team india इन 5 कारणों से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर दी पटखनी - ind vs aus these five aces gave Team india to historical win over australia
सिडनी। टीम इंडिया ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सोमवार को यहां आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीती। इस जीत से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कई इतिहास रचे। भारत की जीत में ये पांच कारण रहे महत्वपूर्ण।
 
1. पुजारा का बेहतरीन प्रदर्शन : चेतेश्वर पुजारा ने भारत की श्रृंखला में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने श्रृंखला में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल हैं और एक अर्द्धशतक है। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कंगारू गेंदबाज पुजारा की रक्षात्मक दीवार को नहीं भेद पाए।
 
2. बुमराह का कहर : जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी ने कंगारुओं को परेशान कर दिया। बुमराह ने 4 टेस्ट में फेंके 157.1 ओवरों में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
3. शमी का साथ : बुमराह के अतिरिक्त मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहतर प्रदर्शन किया।  शमी ने 4 टेस्ट मैचों में 136.4 ओवरों में 419 रन देकर 16 विकेट चटकाए।
 
4. कोहली का प्रदर्शन : विराट कोहली न केवल कप्तानी बल्कि बल्ले से भी इस टेस्ट में कमाल दिखाया।  कोहली 4 टेस्ट मैचों में 40.28 के औसत से 282 रन बनाकर दोनों टीमों में तीसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। इसमें 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल रहा।
5. पंत का बेहतरीन प्रदर्शन : पुजारा और विराट कोहली के प्रदर्शन की रोशनी में पंत के योगदान को नहीं भुला जा सकता है। ऋषभ पंत सिडनी में सातवीं पारी में नाबाद 158 रन की पारी खेलकर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। पारियों में 58.33 के औसत से 1 शतक के साथ 350 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया की जीत पर विराट ने मैदान पर अनुष्का को गले लगाया...