गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England won the toss and elected to bat first against India in third T20I
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जुलाई 2022 (21:28 IST)

तीसरे T20I में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

तीसरे T20I में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी - England won the toss and elected to bat first against India in third T20I
भारत से 0-2 से सीरीज में पिछड़ रही इंग्लैंड ने ट्रैंट ब्रिज में खेले जाने वाले अंतिम टी-20 में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दोनों ही टी-20 में बल्लेबाजी इंग्लैंड की कमजोर कड़ी रही लेकिन फिर भी कप्तान जॉस बटलर ने यह फैसला इस कारण किया क्योंकि दोनों बार टीम पहले 50 और फिर 49 रनों से हारी और अब वह टीम इंडिया पर बड़ा स्कोर बनाकर दबाव बनाना चाहते हैं।
हालांकि टीम इंडिया कई अरसे से बड़् स्कोर का पीछा कर जीतने में सफल रही है। खासकर हार्दिक और दिनेश कार्तिक टीम के दो विश्वसनीय फिनिशर रहे हैं।

भारत ने अंतिम एकादश में हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई को उतारा है।
इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं जिसमें फिल साल्ट और रीस टॉप्ले को शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें
मलान ने खेली ताबड़तोड़ पारी, भारत के खिलाफ इंग्लैंड पहुंचा 210 पार