• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Bravo, Port of Spain
Written By
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) , शनिवार, 31 जनवरी 2015 (17:24 IST)

ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा - Dwayne Bravo, Port of Spain
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद)। वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है।

हरफनमौला खिलाड़ी ब्रावो ने 2010 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे टीम और विश्व कप की टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन 31 साल के खिलाड़ी अब भी सीमित ओवरों के मैचों में खेलना चाहते हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ हाल में सालभर का एक अनुबंध करने वाले ब्रावो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में शामिल थे।

40 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले ब्रावो ने संन्यास लेने की घोषणा करते हुए कहा क‍ि शनिवार को मैं टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं डब्ल्यूआईसीबी को पहले ही अपने फैसले की जानकारी दे चुका हूं और साथ ही सीमित ओवरों के खेल में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते रहने की अपनी इच्छा का संकेत दे चुका हूं। (भाषा)