• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni failed to get two runs, India lost match
Written By
Last Updated :फोर्ट लॉडरबेल , रविवार, 28 अगस्त 2016 (09:56 IST)

धोनी चूूके, एक गेंद में नहीं बना पाए दो रन... मैच हार गया भारत

धोनी चूूके, एक गेंद में नहीं बना पाए दो रन... मैच हार गया भारत - Dhoni failed to get two runs, India lost match
फोर्ट लॉडरबेल। दुनिया के सबसे बेहतर मैच फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में चूक गए। आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए मात्र 2 रन चाहिए थे। वे अगर एक रन भी बना लेते तो मैच ड्रॉ हो जाता। लेकिन वे अपना विकेट गंवा बैठे और टीम को हार का सामना करना पड़ा। 
 
बात केवल इस गेंद की, नहीं पूरे ओवर की है। कप्तान धोनी और लोकेश राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। राहुल शतक बनाकर मैदान में जम चुके थे और धोनी भी तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए मात्र 8 रन चाहिए थे, जो टी-20 क्रिकेट में आराम से बनते हैं। 
 
इस ओवर में गेंदबाजी के लिए आए ब्रावो ने पहली गेंद पर धोनी को केवल 1 रन लेने दिया और स्ट्राइक राहुल के पास आ गई। राहुल ने अगली गेंद पर फिर 1 रन देकर स्ट्राइक धोनी को दी। इसी तरह अगली 2 गेंदों पर भी येे 2 दिग्गज सिंगल ही ले पाए। इस तरह पहली 4 गेंदों पर 4 रन बने। 
 
अब टीम को 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर धोनी थे। मैदान पर मौजूद दर्शकों में उत्साह चरम पर था। वे यह मानकर खुश हो रहे थे कि टीम इंडिया मैच जीत ही जाएगी। 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर धोनी ने स्ट्राइक अपने पास रखी। 
 
वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 245 रन बनाकर पहाड़-सा स्कोर बनाया था। राहुल ने  धोनी और रोहित के साथ मिलकर जीत को आसान बना दिया था । मैच की अंतिम गेंद पर ब्रावो ने धोनी को सैम्युुअल्स के हाथों झिलवाकर कर भारत के हाथों से जीत छीन ली।

कई बार पहले भी देखा गया है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच को अंतिम ओवर और अंतिम गेंद तक ले जाते हैं और बड़ा शॉट खेलकर टीम को जिता देते हैं। इस बार भी उनकी सोच वही थी लेकिन वे आउट हो गए और विरोधी टीम जीत गई। 

अब भारत को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर आज का मैच हर हाल में जीतना होगा, नहीं तो 2 मैचों की सीरीज हाथ से निकल जाएगी और आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत नीचे चला जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
सिंधु, साक्षी, दीपा और गोपी को मिलेंगी बीएमडब्ल्यू