शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Delhi Test, Pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 3 दिसंबर 2017 (19:52 IST)

लंकाई क्रिकेटर उल्टी कर रहे थे, हम जोखिम नहीं उठा सकते थे : पोथास

लंकाई क्रिकेटर उल्टी कर रहे थे, हम जोखिम नहीं उठा सकते थे : पोथास - Delhi Test, Pollution
नई दिल्ली। निक पोथास ने दिल्ली के प्रदूषण को असामान्य हालात बताते हुए रविवार को कहा कि उनके कुछ खिलाड़ी उल्टी कर रहे थे और टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था। 
 
पोथास ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन खेल की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में दूसरे सत्र में प्रदूषण को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की शिकायत को जायज ठहराते हुए कहा कि हमारे तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे और सुरंगा लकमल की प्रदूषण के कारण तबीयत खराब हो रही थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वे उल्टी भी करे रहे थे। हम क्रिकेट रोकना नहीं चाहते थे लेकिन हम खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ समझौता भी नहीं कर सकते थे। 
 
श्रीलंकाई कोच ने साथ ही कहा कि उन्होंने पूरे करियर में पहली बार ऐसी स्थिति का सामना किया है, जब खिलाड़ियों को प्रदूषण से दो-चार होना पड़ा। दिल्ली के खतरनाक स्तर के प्रदूषण के बारे में दुनिया में सभी जानते हैं। मैच खेलने के लिए सामान्य स्थिति नहीं थी। हमारे खिलाड़ी वैसे बहुत फिट हैं लेकिन ऐसी परिस्थितियों में खेलना बहुत ही मुश्किल था।
 
यह पूछने पर अगले 2-3 दिनों में उनकी टीम कैसे खेलेगी? पोथास ने कहा कि सोमवार की स्थिति के बारे में मैच रैफरी देखेंगे। वैसे रविवार को मैदानी अंपायरों और मैच रैफरी ने असामान्य स्थिति को अच्छी तरह संभाल लिया। इस असामान्य स्थिति में कोई भी फैसला करना आईसीसी के हाथों में है।
 
मैच के दूसरे दिन सुबह का सत्र आराम से गुजर गया था लेकिन दूसरे सत्र में जाकर श्रीलंकाई खिलाड़ी मॉस्क पहनकर उतरे और उन्होंने कई बार खेल को रुकवाया। इस बारे में पूछने पर पोथास ने कहा कि हमारे कई खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो रही थी और हमारे पास इतने खिलाड़ी नहीं थे कि उन्हें मैदान में उतार सकते थे। यह मेरे लिए एक नई और असामान्य स्थिति है। इस बारे में मैच अधिकारियों को जल्द ही कुछ करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को तो मॉस्क की जरूरत ही नहीं पड़ी?