• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Ranji Trophy,
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (19:53 IST)

गोहल का दोहरा शतक, गुजरात को 578 रन की बढ़त

गोहल का दोहरा शतक, गुजरात को 578 रन की बढ़त - Cricket News, Ranji Trophy,
जयपुर। सलामी बल्लेबाज समित गोहल के नाबाद दोहरे शतक से गुजरात ने ओड़िशा के आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन आज यहां अपनी बढ़त 578 रन पर पहुंचाकर इस राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित किया। गोहल अभी नाबाद 261 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनकी इस मैराथन पारी से गुजरात ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 514 रन बना लिए हैं।
गुजरात ने पहली पारी में 263 रन बनाकर ओड़िशा को 199 रन पर आउट करके 64 रन की बढ़त हासिल की थी। गुजरात ने सुबह तीन विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया। तब गोहल 110 रन पर खेल रहे थे। दूसरे छोर से नियमित अंतराल में विकेट निकलते रहे लेकिन गोहल ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अब तक अपनी पारी में 555 गेंदों का सामना करके 33 चौके और एक छक्का लगाया है। 
 
इस 26 वर्षीय बल्लेबाज का यह करियर का पहला दोहरा शतक है। गोहल के अलावा कप्तान पार्थिव पटेल ने 40 और मनप्रीत जुनेजा ने 24 रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय गोहल के साथ दूसरे छोर पर हार्दिक पटेल खड़े थे। उन्होंने 11 रन बनाए हैं। ओड़िशा की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर धीरज सिंह ने 139 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 100 विकेट भी पूरे किए। उनके अलावा बसंत मोहंती, सूर्यकांत प्रधान और गोविंदा पोद्दार ने एक एक विकेट लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छ: हॉकी खिलाड़ी पंजाब में बने डीएसपी