शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket coach application, BCCI
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जून 2017 (23:50 IST)

कोच के लिए मांगे नए आवेदन, शास्त्री के लिए भी मौका

कोच के लिए मांगे नए आवेदन, शास्त्री के लिए भी मौका - Cricket coach application, BCCI
नई दिल्ली। अनिल कुंबले के अचानक कोच पद से इस्तीफा देने के बाद आई परिस्थितियों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत के कोच के लिए नए आवेदन मंगाए  हैं और नए  आवेदनों को देने के लिए अंतिम तारीख नौ जुलाई रखी गई है।
 
कुंबले के इस्तीफे के बाद भारतीय टीम बिना कोच विंडीज दौरे के लिए  रवाना हुई थी। भारतीय टीम के कोच बनने की सूची में फिलहाल वीरेंद्र सहवाग, टॉम मू़डी, लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पाइबस के नाम शामिल हैं और नए नामों को इन पांच नामों के साथ जोड़ दिया जाएगा। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि नए  कोच के लिए आवेदनों को सौंपने की समय सीमा बढ़ाकर नौ जुलाई कर दी गई है।
      
चौधरी ने बयान में कहा कि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है उन्हें दुबारा करने की जरूरत नहीं है और उनके नाम आवेदकों की अंतिम सूची में शामिल किए  जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को आखिरी तारीख के बाद के सप्ताह में निजी या वीडियो साक्षात्कार के लिए उपलब्ध रहना होगा। 
       
इससे यह संकेत मिलता है कि पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी इस होड़ में शामिल हो सकते है जो कप्तान विराट कोहली की पसंद बताए जाते हैं। शास्त्री पहले भी टीम के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। चुने गए नामों को सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्‍यीयक्रिकेट सलाहकार समिति को भेजा जाएगा जो इंटरव्यू करने के बाद अपनी अंतिम पसंद को बीसीसीआई को भेजेगी।
            
समझा जाता है कि बीसीसीआई भारत के श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच चुन लेना चाहती है जो 19 जुलाई से शुरू होना है। यदि तीन सदस्यीय समिति तब तक कोच नहीं चुन पाती है तो बीसीसीआई और इंतजार करने के लिए तैयार है।
       
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, नए आवेदन मंगाने के पीछे कारण यही है कि कई योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया हो। कुंबले ने भी आवेदन प्रक्रिया 25 मई को खोले जाने के बाद आवेदन किया था और उन्हें छह उम्मीदवारों में प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ बढ़ते तनाव के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया।  
         
बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी कहा है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पूर्व उसका नया कोच मिल जाएगा। उन्होंने बुधवार को बताया था कि नए कोच का कार्यकाल इंग्लैंड में जून 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप तक होगा। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भी इसकी पुष्टि की है।
       
कप्तान विराट के साथ मतभेदों के चलते कुंबले ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। कुंबले का एक वर्ष का कार्यकाल रविवार को लंदन में संपन्न हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो गया था, लेकिन बीसीसीआई ने उनसे विंडीज दौरे पर भी कोच पद संभालने का आग्रह किया था जिसे कुंबले ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन कप्तान विराट के साथ उनके मतभेदों के नहीं सुलझने की स्थिति में उन्होंने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।
       
बीसीसीआई ने कोच और कप्तान के मतभेद सुलझाने का प्रयास किया था और मौजूदा सचिव अमिताभ चौधरी तथा सीईओ राहुल जौहरी ने दोनों से इस पर विस्तृत बात भी की। साथ ही सीओए के प्रमुख विनोद राय से भी बोर्ड ने बातचीत की, लेकिन मामले का हल नहीं निकल सका।
           
भारतीय टीम का कैरेबियाई दौरा नौ जुलाई को संपन्न हो रहा है और उसके करीब 10 दिन के बाद श्रीलंका का दौरा 21 और 22 जुलाई को अभ्यास मैचों के साथ कोलंबो में शुरू होगा जिसमें टीम इंडिया को तीन टेस्ट, पांच वनडे और एकमात्र ट्वंटी 20 मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज 26 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज 20 अगस्त से तीन सितंबर तक और छह सितंबर को एकमात्र ट्वंटी 20 मैच होगा।
      
कुंबले की अनुपस्थिति में विंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में क्रिकेट ऑपरेशन के महाप्रबंधक डॉ. एमवी श्रीधर टीम के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के कोचिंग विभाग में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर टीम के साथ दौरे पर बने हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में पहली बार राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती का आयोजन