चेतेश्वर पुजारा 4000 रन पूरे करने वाले 15वें भारतीय
कोलंबो। मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले 15वें भारतीय बन गए हैं और उन्होंने यह उपलब्धि आज यहां अपने 50वें टेस्ट मैच में 13वीं शतकीय पारी के दौरान हासिल की।
गाले में खेले गए पहले मैच में 153 रन की पारी खेलने वाले पुजारा ने अपनी शानदार फार्म जारी रखा और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही शतक जड़ा। अपनी 84वीं टेस्ट पारी खेल रहे पुजारा ने इस दौरान 34वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे किए।
पुजारा को अब भारतीय क्रिकेट की नई दीवार कहा जाता है और संयोग देखिऐ कि भारतीय क्रिकेट की मूल दीवार राहुल द्रविड़ ने भी पुजारा की तरह 84वीं पारी में 4000 रन पूरे किए थे। सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने हालांकि यह उपलब्धि 81वीं पारी में हासिल कर ली थी और इस तरह से द्रविड़ और पुजारा का नंबर इन दोनों के बाद आता है। दिलचस्प बात यह है कि द्रविड़ और पुजारा दोनों ने 67वीं पारी खेलते हुए 3000 रन पूरे किए थे।
भारत की तरफ से 50 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 31वें क्रिकेटर बने पुजारा देश के सातवें ऐसे बल्लेबाज भी बन गये हैं, जिन्होंने इस मौके पर शतक जमाया। भारत की तरफ से अपने 50वें टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम पर है। उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में दूसरी पारी में 221 रन बनाए थे।
अपने 50वें टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पाली उमरीगर थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1961 में नई दिल्ली में 112 रन बनाये। इसके बाद गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली और अब पुजारा ने इस सूची में अपना नाम लिखवाया। (भाषा)