सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle, West Indies, T20, India
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2017 (20:34 IST)

भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 खेलेंगे क्रिस गेल

भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 खेलेंगे क्रिस गेल - Chris Gayle, West Indies, T20, India
किंग्सटन। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ रविवार को सबीना पार्क में खेले जाने वाले एकमात्र ट्वंटी 20 और सीरीज के आखिरी मैच के लिए मेजबान वेस्टइंडीज टीम में बुलाया गया है। वह इस मैच में लेंडल सिमंस की जगह लेंगे, जो अफगानिस्तान के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके थे। 
        
इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम सदस्य गेल वेस्टइंडीज के लिए भी ट्वंटी 20 में सबसे सफल खिलाड़ियों में हैं और उनके नाम 35.32 के औसत  से 1519 रन दर्ज हैं। वह इस मैच में लेंडल सिमंस की जगह लेंगे, जो अफगानिस्तान के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में प्रभावित नहीं कर सके थे।  
        
गेल के लिए अपने घरेलू मैदान पर यह उनका पहला ट्वंटी 20 मैच होगा। उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज की ओर से भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी 20 विश्वकप 2016 में फाइनल मैच में खेला था जहां कैरेबियाइ टीम  इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी।
        
वनडे और टेस्ट में कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर जेसन होल्डर को इस मैच में आराम दिया गया है और उनकी  जगह कार्लोस ब्रेथवेट टीम का नेतृत्व करेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ता प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने कहा 'हम  क्रिस का ट्वंटी 20 टीम में स्वागत करते हैं। वह इस प्रारूप के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और शीर्ष क्रम में  हमारे लिए अहम होंगे।'
         
उन्होंने कहा 'गेल को इस मैच के जरिए अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के जबरदस्त खिलाड़ियों के साथ  खेलने का मौका मिलेगा।' भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के फिलहाल चार मैच हो  चुके हैं, जिसमें मेजबान 1-2 से पिछड़ गए हैं और गुरुवार को इस सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा।
 
विंडीज ट्वंटी 20 टीम इस प्रकार है : 
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पैन से आधार लिंक में इन्हें मिली राहत...