सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 India-Pakistan final
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2017 (00:18 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत और पाकिस्तान में होगा 'महाफाइनल'

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : भारत और पाकिस्तान में होगा 'महाफाइनल' - Champions Trophy 2017  India-Pakistan final
बर्मिंघम। दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने का करारा जवाब देते हुए नाबाद 123 रन ठोककर और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 96) के साथ 178 रन की अविजित साझेदारी करते हुए गत चैंपियन भारत को बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को नौ विकेट की एकतरफा जीत दिलाकर आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंचा दिया।
 
भारत का 18 जून को होने वाले महाफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा, जिसने कल मेजबान इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में करारी शिकस्त दी थी। भारत ने बांग्लादेश को 50 ओवर में सात विकेट पर 264 रन पर रोकने के बाद रोहित के शतक, विराट के अर्द्धशतक और शिखर धवन की 46 रन की पारी से 40.1 ओवर में एक विकेट पर 265 रन बनाकर जबर्दस्त जीत हासिल की।
 
रोहित को विंडीज दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया था, लेकिन चयनकर्ताओं के इस फैसले का रोहित ने करारा जवाब देते हुए 129 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से मैच विजयी नाबाद 123 रन ठोक डाले। रोहित के लिए चयनकर्ताओं के फैसले से ज्यादा खुशी की बात यह रही कि उन्होंने अपने नाबाद शतक से भारत को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया।
 
रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने विश्वसनीय जोड़ीदार शिखर के साथ पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 87 रन जोड़कर भारत को मजबूत आधार दिया। शिखर ने 34 गेंदों पर 46 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। शिखर इसके साथ ही चैंपियंस ट्राफी में सौरभ गांगुली (665) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। शिखर के 680 रन हो गए हैं।
 
रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 25.3 ओवर में 178 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर चेजर का खिताब अपने नाम रखने वाले विराट ने 78 गेंदों पर नाबाद 96 रन की पारी में 13 चौके लगाए और इसके साथ ही वन-डे में 8000 रन भी पूरे कर लिए। वे सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
 
भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेल रहे बांग्लादेश का सपना पूरी तरह तोड़ दिया। अब भारत के सामने फाइनल में पाकिस्तान की चुनौती होगी। आईसीसी टूर्नामेंटों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। रोहित को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में शानदार वापसी करते हुए ओपनर तमीम इकबाल (70) और मुशफिकुर रहीम (61) के शानदार अर्द्धशतकों के सहारे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे बांग्लादेश के कदमों को सात विकेट पर 264 रन पर थाम लिया था।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने खराब शुरुआत करते हुए 36 रन तक सौम्य सरकार (शून्य) और शब्बीर रहमान (19) के विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन तमीम और मुशफिकुर ने तीसरे विकेट के लिए 21.1 ओवर में 123 रन की मजबूत साझेदारी कर डाली।
 
इस साझेदारी के समय लग रहा था कि बांग्लादेश 300 के आसपास पहुंचेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगा दिया। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने उन्हें गेंदबाजी पर लगाने के कप्तान विराट के फैसले को सही साबित करते हुए तमीम और मुशफिकुर दोनों के विकेट झटक लिए।
 
जाधव ने पहले तमीम को बोल्ड किया और फिर मुशफिकुर को विराट के हाथों कैच कराया। तमीम ने 82 गेंदों पर 70 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि मुशफिकुर ने 85 गेंदों पर 61 रन में चार चौके लगाए। तमीम और मुशफिकुर के विकेट के बीच लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शाकिब अल हसन (15) को विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोसादक हुसैन (15) को अपनी ही गेंद पर कैच किया और फिर महमूदुल्ला (21) को बोल्ड कर बांग्लादेश का स्कोर 45 ओवर में सात विकेट पर 229 रन कर दिया। कप्तान मशरफे मुर्तजा ने नाबाद 30 और तस्कीन अहमद ने नाबाद 11 रन बनाकर बांग्लादेश को 50 ओवर की समाप्ति तक 264 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
 
मुर्तजा ने 25 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। उन्होंने तस्कीन के साथ आठवें विकेट की अविजित साझेदारी में पांच ओवर में 35 रन जोड़े। बांग्लादेश के स्कोर में 22 अतिरिक्त रनों का भी बड़ा योगदान दिया जिसमें पांच पेनल्टी के रन भी रहे। भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 53 रन पर दो विकेट, बुमराह ने 10 ओवर में 40 रन पर दो विकेट, जाधव ने छ: ओवर में 22 रन पर दो विकेट और जडेजा ने 10 ओवर में 48 रन पर एक विकेट लिया। (भाषा)