गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Big Bash League, T-20 League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (13:56 IST)

मैच के दौरान मैदान में बत्ती गुल होने से मैच हुआ रद्द

मैच के दौरान मैदान में बत्ती गुल होने से मैच हुआ रद्द - Big Bash League, T-20 League
ब्रिस्बेन। ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर्स के बीच गुरुवार शाम बिग बैश लीग मैच के दौरान गाबा मैदान के एक हिस्से में फ्लड लाइट बंद होने से मैच रद्द करना पड़ा। 
 
 
ऑस्ट्रेलिया इसी मैदान में एक सप्ताह बाद श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बताया कि बत्ती गुल होने के कारणो की जांच की जा रही। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी एंथनी एवरर्ड ने कहा, हम क्वींसलैंड स्टेडियम के साथ मिलकर जांच का काम कर रहे है ताकि भविष्य में होने वाले मैचों में यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी कोई समस्या नहीं हो। 
 
इससे पहले थंडर्स के कोच शेन बांड ने ऐसी स्थिति होने पर नियमों की समीक्षा की मांग की थी। उनकी टीम ने इस टी-20 मुकाबले में शेन वाटसन की शतकीय पारी के दम पर चार विकेट पर 186 रन बनाए थे। जिसके जवाब में हीट की टीम 10 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। 
 
इसके बाद मैदान के एक हिस्से में फ्लडलाइट की बत्ती गुल हो गई। एक घंटे तक जब मैच शुरू नहीं हो सका तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटा गया। बांड को लग रहा था कि मैदान में मैच जारी रखने के लिए पर्याप्ता रौशनी थी। 
 
उन्होंने कहा, दुनिया में कई ऐसे मैदान है जहां इससे भी कम रौशनी है। इसलिए यह निराशाजनक है। यह प्रतियोगिता के लिए अच्छा नहीं है और मुझे लगता है कि नियमों की समीक्षा की जानी चाहिए। (भाषा) 
फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
Australian Open : फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंचे