मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, World Cup winners
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2018 (18:21 IST)

विश्व कप विजेता नेत्रहीन क्रिकेटरों को सम्मानित करेगा बीसीसीआई

विश्व कप विजेता नेत्रहीन क्रिकेटरों को सम्मानित करेगा बीसीसीआई - BCCI, World Cup winners
कोलकाता। विश्व कप विजेता नेत्रहीन भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई सम्मानित करेगा। प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने यह जानकारी दी। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता।

राय ने यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम से इतर कहा कि बीसीसीआई एक सप्ताह के भीतर घोषणा करेगा कि उन्हें कितनी रकम दी जाएगी। इसके अलावा नेत्रहीन क्रिकेट के विकास के लिए भी कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन यादगार है।

वो हमारी निगरानी में आ गए हैं। काम चल रहा है लेकिन मैं अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि  उनके पास रोजगार नहीं है। मैंने सुना है कि कुछ खिलाड़ी खेलना छोड़कर ट्रेन में चिक्की बेचना शुरू करने की सोच रहे हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि महिला क्रिकेटरों की एक समिति महिला आईपीएल की रूपरेखा तैयार कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनी लांड्रिंग का मंच है आईपीएल : बेदी